Important Questions Class 12 Hindi Antra Chapter 7 Poem

Class 12 Hindi Antra Chapter 7 Bharat-Ram ka prem – Pad is a Tulsidas poem in the Hindi Syllabus. It is also an important topic for the Class 12 Board Exam. The Hindi Antra textbook contains 21 chapters, 11 of which are poem topics, while the remaining ten are prose. Students should read this article to understand all the chapters covered in this textbook. To help students understand poetry, we have included a brief review of Classroom 12: Hindi Antra Chapter 7: Bharat-Ram ka Prem-Pad. Hindi NCERT solutions provide comprehensive and expert-level step-by-step answers to every NCERT question. Students can use Hindi books to learn new concepts and prepare for exams. Extramarks, a well-known platform, provides all the guides essential for exceptional board exam preparation in one place.

CBSE Class 12 Hindi Antra Important Questions Chapter 7 – Bharat Ram Ka Prem, Pad

Important Questions for Class 12 

Hindi Antra 

Chapter 8 – बारहमासा 

अति लघु उत्तरीय प्रश्न 

1: कविता – “बारहमासा” में नागमती के कितने माह का वियोग वर्णन किया है ?

उत्तर: इस कविता में नागमती के 4 माह के वियोग का वर्णन किया गया है। 

2: निम्न का विलोम शब्द लिखिए। 

उत्तर: 1) दुःख- सुख 

2) जल- थल , निर्जल 

3: निम्न शब्दों के शब्दार्थ लिखिए। 

उत्तर: 1) रक्त – खून 

2) सैचान – एक पक्षी जिसका नाम राजा है बाज , श्येन 

3) दारुन – अधिक 

4: निम्न शब्दों के पर्यायवाची लिखिए। 

उत्तर: 1) पवन- हवा , वायु 

2) दीपक- चिराग, दिया 

3) मोर- मयूर, नीलकंठ 

5: रक्त ढरा……… सब संख। रिक्त स्थान को पूरा करो। 

उत्तर: रक्त ढरा माँसू गरा हाइ भए सब संख। 

लघु उत्तरीय प्रश्न 

6: ”  बारहमास ” कविता कहाँ से ली गयी है ?

उत्तर: बारहमास कविता प्रसिद्ध प्रबंधकाव्य ‘ पद्मावत ‘ के नागमती वियोग खंड से ली गयी है जिसको मालिक मोहम्मद जायसी ने लिखा है।  

7: इस कविता में किसका वर्णन किया गया है ?

उत्तर: इस कविता में सिंघल देश की राजकुमारी पद्मावती और चित्तौड़ के राजा रत्नसेन के प्रेम की कथा है। इसमें राजा रत्नसेन और पद्मावती के मिलन और नागमती के विरह का वर्णन किया गया है। 

8: कविता ” बारहमास” में नागमती के कितने माह के वियोग का वर्णन है , उनके नाम लिखिए। 

उत्तर: कविता में नागमती के चार माह के वियोग के बारे में बताया गया है , जो हैं – अगहन , पूस , माघ , फाल्गुन। 

9: ” ज्यों दीपक बाती” से कवि का क्या अभिप्राय है?

उत्तर: कवि नागमती के वियोग को बताते हुए कहते हैं कि नागमती वियोग में जल रही है , ठीक उसी प्रकार जैसे दीपक की बाती जलती है। 

10: ” बारहमासा” कविता में विशेष क्या है?

उत्तर: इस कविता में नागमती के वियोग के बारे में बताया गया है। इसमें वियोग रास का प्रयोग किया गया है।  इस कविता में लयात्मकता है , भावों के अनुकूल भाषा का प्रयोग उचित रूप से किया गया है। 

लघु उत्तरीय प्रश्न 

11: अगहन देवस घटा निसि बाढ़ी।  दूभर सो जाड़ जाइ किमि काढ़ी।।  इस पंक्तियों का आशय स्पष्ट करो। 

उत्तर: इन पंक्तियों में कवि कहता है कि विरहिणी नायिका नागमती ठण्ड के मौसम में वियोग कर रही है कि अगहन के महीने में रात में काली काली घटा बढ़ रही है। मेरा विरह रुपी दुःख बढ़ रहा है , अगहन के महीने में दिन छोटे और रातें बड़ी हो गयीं हैं। जिसके कारण विरहिणी नायिका के लिए लम्बी रात काटना मुश्किल हो गया है। 

12: अब धनि देवस बिरह भ रातकरो जरै बिरह ज्यों दीपक बाती। इस पंक्तियों का आशय स्पष्ट करो। 

उत्तर: इन पंक्तियों में कवि कहते हैं कि  नागमती का विरह रुपी दुःख बढ़ रहा है। इस विरह रुपी भारी दुःख की वजह से नागमती का अब दिन गुज़ारना भी मुश्किल हो गया है। 

13: काँपा हिया जनावा सीउ। तौ पै जाड़ होइ संग पीऊ।। इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट करो। 

उत्तर: इन पंक्तियों में कवि कहते हैं कि इस दर्द भरी सर्दी में नागमती का ह्रदय अपने पति के वियोग में काँप रहा है लेकिन यह बाहरी ठण्ड की वजह से नहीं हो रहा है। वह कहते हैं कि नागमती का कलेजा वियोग की ठंड में काँप रहा है। ऐसे मौसम में यदि पति पास में होता तो ही चैन मिलता। 

14: घर घर चिर रचा सब काहुँ। मोर रूप रंग लै गा नाहू।। इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट करें। 

उत्तर: इस पंक्तियों के कवि कहते हैं कि घर घर की हर व्यक्ति वस्त्र लेकर आनंद ले रहा है लेकिन नागमती कहतीं हैं कि मेरे प्राणों के आधार तुम जल्दी से आ जाओ।  मेरी सुंदरता तुम्हारे बिना किस काम की? तुम्हारे साथ मेरी सुंदरता भी चली गयी है। तुम जो गए तो लौट के फिर नहीं आये। नागमती कहती हैं कि तुम लौट कर आओगे तभी मेरी सुंदरता वापस आएगी। 

15: पिया सौं कहेहु संदेसा ऐ भंवरा ऐ काग। सौ धनि बिरहे जारि गई तेहिका धुंआ हम लाग।। इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट करें। 

उत्तर: इस पंक्तियों के माध्यम से कवि कहते हैं कि नागमती पति के वियोग में इतनी ज़्यादा दुखी हो गयी है कि वह भँवरे और कौवे से कहती हैं कि तुम मेरे पति के पास जाओ और उन्हें यह सन्देश दो कि उनकी पत्नी नागमती उनके वियोग में तड़प रही है। और कह रही है कि उनसे बोलना की कि उनकी प्रियतमा विरह रुपी आग में जल रही है जिसके काले धुएं से वह खुद काली हो गयी है। 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 

16: ‘ जीयत खाड़ मुएँ नाही छाँडा ‘ पंक्ति के सन्दर्भ में नायिका की  विरह दशा का वर्णन अपने शब्दों के कीजिये। 

उत्तर: इन पंक्तियों के बताया गया है कि चील , कौवे , बाज, आदि पक्षी मुर्दे के मांस को नहीं छोड़ते मतलब मरे हुए जीव का मांस खाते हैं किन्तु विरह रुपी बाज पक्षी नागमती को जीते जी मार रहा है। यहाँ विरह की उपमा बाज पक्षी से की गयी है।  बाज पक्षी तो जीव का मांस खाता है इसलिए वह जीव मर जाता है लेकिन विरह तो इंसान को जीते जी मार देता है। 

17: माघ महीने में विरहिणी को क्या लगता है?

उत्तर: माघ महीने में नागमती पिया वियोग रुपी पाला पड़ने से ठंडी हो गयी है। पति के बिना भारी ठंडी रजाई ओढ़ने से भी नहीं जा रही है। विरहिणी का जिया पिया के बिना काँप रहा है। नागमती कहतीं है कि विरह के कारण उनकी आँखों से बहने वाले आंसू उन्हें बहुत ही कष्टदायक लग रहे हैं। उनकी आँखों से गिरने वाले आंसू उन्हें बारिश के पानी की तरह प्रतीत हो रहे हैं। उन्हें ये आंसू बहुत ही कष्टदायक लग रहे हैं।  इस पद में विरहिणी की वेदना का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया गया है। 

18: पिया सौ कहेहु संदेसा ऐ काग , सौ धनि बिरहे जरि गई तेहिक धुआँ हम लाग।। इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट करो। 

उत्तर: इस पद में विरह अग्नि के कारण कौवे और भँवरे को काले रंग से चित्रित किया गया है। नायिका कहती है कि पक्षियों तुम मेरे पिया को यह संदेशा देना कि तुम्हारी पत्नी जिस अग्नि में जल रही है वह उसी धुएं में जलकर काली हो गयी है। अर्थात वह अपने पति से मिलने के लिए व्याकुल हो रही है। 

19: रकत ढरा माँसू गरा हाड़ भए सब संख। धनि सारस होइ ररि मुई आई समेटहु पंख।। इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट करो। 

उत्तर: इस पद में नागमती का खूब ढल गया है , मांस गल गया है , हड्डियां शंख की तरह सूख गयीं हैं। अपने पति के वियोग में नागमती सारस की तरह पतली हो गयी है , तुम आकर उसके पंख समेट लो। कहने का अभिप्राय है कि पति वियोग में नागमती सूखकर काँटा हो गयी है। तुम जल्दी आ जाओ और उसको मरने से बचा लो , उसे तुम्हारा इंतज़ार है। 

20: तुम्ह बिनु कंला धनि हरुई तन तितिनु भा डोल। तेहि पर बिरह जराई कै चहै उड़ावा झोल।। इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट करें। 

उत्तर: इस पद में पति के बिना पत्नी पेड़ की पत्तियों की तरह हो गयी है। एक हवा का झोंका जैसे पत्ते को उड़ा कर ले जाता है , ऐसे ही छोटा सा दुःख भी व्यक्ति को नष्ट कर सकता है। वह कहती है कि इस विरह रुपी अग्नि में तुम्हारी नागमती जल रही है। कवि ने इस पद के द्वारा नागमती के विरह की मार्मिक दशा का चित्रण किया है। 

FAQs (Frequently Asked Questions)

1. How can I get Chapter-Wise Class 12 NCERT Solutions for Hindi Antra Part 2 in PDF Format?

 Download part 2 of NCERT Solutions for Hindi Antra in PDF format from the Extramarks platform using the quick links provided are completely free.

2. Are the NCERT books with Chapter-Wise Summary for Class 12 Hindi available on Extramarks and enough to prepare for Board reviews with Flying Marks?

Yes, NCERT books for Class 12 Hindi and chapter-wise summaries are freely available in PDF format on the Extramarks platform. These are sufficient for good preparation and in-depth conceptual understanding to succeed in the CBSE board examinations.

3. How do I download NCERT-Solutions for Class 12 Hindi Antra Chapter 7 Poem Bharat Ram ka Prem Pad?

NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra 2 Chapter 7 poetry Bharat Ram ka prem pad in Pdf can be downloaded free from Extramarks’s platform using fast, direct links.

4. Which educational website provides online courses with subject matter experts for clarity of doubt?

This is the speciality of the platform, and here students can get free online courses with experts in the field for any clarification of doubt.

5. Explain Bharat’s statement, “Harenhu Khel Jitavahim Mohi”.

This phrase from Bharat demonstrates Lord Ram’s bright side. According to this assertion, when Lord Ram played games with Bharat, he purposefully lost so that Bharat could winBharat described his elder brother Ram as caring, kind, and with a strong positive personality. He lost the games on purpose so that his younger brother would not have any troubles throughout the game. As a result, by delivering this sentence, Bharat admired and appreciated his brother Ram and expressed his gratitude to him.

6. What are the characteristics of Lord Ram as described in the declaration “Mein Janoun Nij Nath Subahu”?

This phrase depicts Lord Ram’s attributes: Lord Ram has a powerful personality. He treats everyone with kindness and affection. He showed everyone love. He adores his younger brother, Bharat, above all others.

Since his childhood, Lord Ram has attempted to make his younger brother Bharat happy. That’s why he would purposefully lose the game when playing with Bharat.

He effectively manages his emotions and does not become enraged even when confronted with his adversaries.

7. . How was Bharat able to express his love for Lord Ram?

Bharat has always admired his older brother, Ram. He used to adore him like a deity every day and considered himself his follower. .Bharat met Lord Ram when he was exiled and went to the forest. When he hugged Lord Ram in the wilderness, he was speechless. When he met Ram, he burst into tears. He referred to Lord Ram as his master to show his respect. Bharat begged that Lord Ram return to his dominion, but he refused. When his brother rejected his plea, Bharat felt disappointed. Bharat believes he is the sole cause of his elder brother’s sickness.

8. Explain Kaushalaya Ma’s emotions when Lord Ram was exiled.

Kaushalaya Ma can’t face the thought of Lord Ram being exiled. She was overcome with emotion and begged Ram to accompany her. Lord Ram, however, refused. When Kaushalaya Ma was distraught over her son Ram, she would go to his room, hold his belongings, and cry all day. Her eyes follow her son everywhere, and she is disappointed when she recalls that she hasn’t seen Ram in 14 years. Every day, she prayed for her son’s safety throughout his exile.

9. Is reading the NCERT solutions for Antra Hindi Class 12 Chapter 7 worth something?

Reading the NCERT Solutions for Chapter 7, Bharat-Ram Ka Prem Pad, in the Class 12 Hindi textbook is beneficial. Reading these solutions allows you to understand this chapter quickly and without straining your intellect. Furthermore, if you recall the answers, you can store thoughts in your memory for a long time. This will help you compose responses to questions quickly for in-class examinations or exams. Visit the Extramarks website or the Extramarks app for free solutions and chapter notes.