Important Questions Class 12 Hindi Antra Chapter 9 Poem

Pad Class 12 Hindi Antra NCERT Solutions

The NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra Chapter 9 Pad (Poem) are designed by subject matter professionals with an in-depth understanding of the Hindi language. Students can adequately use these NCERT Solutions to prepare for the chapter’s board examinations. These solutions are available in PDF format via the link provided below.

The NCERT Solutions for the Class 12 poem “Pad” are written as simply and engagingly as possible, allowing students to understand and remember topics for longer. The NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra Chapter 9 Pad (Poem) is one of the greatest study materials provided by Extramarks, as professionals designed it with the CBSE Syllabus 2022-23 in mind.

CBSE Class 12 Hindi Antra Important Questions Chapter 9 – Pad

Study Important Questions for Class 12 Hindi Chapter 02 – पद

अति लघु उत्तरीय प्रश्न 

1: कविता ‘पद ‘ में कवि विद्यापति के अनुसार नायक और नायिका कौन हैं ?

उत्तर : कवि विद्यापति के अनुसार नायक कृष्ण को और नायिका राधा को माना गया है। 

2: निम्लिखित शब्दों का शब्दार्थ लिखिए। 

उत्तर : मनभावन – आकर्षक 

एकसरी – अकेली 

कातर – दुखी 

3: कवि विद्यापति की कुछ महत्वपूर्ण कृतियाँ बताएं। 

उत्तर : कवि विद्यापति की कुछ महत्वपूर्ण कृतियाँ इस प्रकार हैं –

भूपरिकर्म , पुरुषपरीक्षा , कीर्तिलता 

4: निम्नलिखित शब्दों का पर्यायवाची लिखिए। 

उत्तर : नयन – नेत्र , लोचन 

छीन – झपटना 

जग – संसार , दुनिया 

5: हिये नहि. . . . . . . . .  भेल साओन मास। रिक्त स्थान को पूरा करें। 

उत्तर : हिये नहि सहय असह दुःख रो भेल साओन मास। 

लघु उत्तरीय प्रश्न 

6: दूसरे पदों में कवि ने किसका वर्णन किया है ?

उत्तर : दूसरे शब्दों में कवि ने ऐसी नायिका का वर्णन किया है जो जन्म जन्म से अपने प्रिय के रूप का पान करके भी अपने आपको अतृप्त ही महसूस करती है। 

7: तीसरे पद में कवि ने किसका वर्णन किया है ?

उत्तर : तीसरे पद में कवि ने नायक के वियोग में अतृप्त ऐसी विरहिणी का वर्णन किया है जिसको अपने नायक के वियोग में प्रकृति के आनंददायक दृश्य भी कष्टदायक लगते हैं। 

8: प्रथम पद में कवि ने किसका वर्णन किया है ?

उत्तर : प्रथम पद में कवि ने नायक के वियोग में अतृप्त नायिका का वर्णन किया है। 

9: प्रथम पद में क्या विशेष है ?

उत्तर : प्रथम पद में मैथिलि भाषा का प्रयोग किया गया है। इस पद में वियोग रास विद्यमान है। कवि की भाषा लयात्मक , काव्यात्मक और भावात्मक है। प्रथम पद में एक छंद है। 

10: दूसरे पद में क्या विशेष है ?

उत्तर : दूसरे पद में पथ – परस , सुवनाह -सुनल में अनुप्रास अलंकार है। इस पद में वियोग रस विद्यमान है। यह एक छंद युक्त पद है। 

लघु उत्तरीय प्रश्न 

11: जन्म अवधी हम रूप निहाल नयन न तिरपति भेल।  इस पंक्ति का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर : इस पंक्ति में राधा अपनी सखियों से बात कर रहीं है और कहतीं हैं कि मैंने अपने पूरे जीवन भर अपने प्रेमी कृष्ण का रूप निहारा है। लेकिन मेरी प्यास अभी तक नहीं बुझी अर्थात जो सच्चा प्रेम होता है उसमें व्यक्ति कभी तृप्त नहीं हो पाता है। 

12: सखी है कि पुछसी अनुभव मोय। 

सेह प्रीति अनुराग बखानी तिल तिल नूतन होय। 

इन पंक्तियों का भावार्थ लिखो। 

उत्तर : प्रत्येक पंक्ति में सखियाँ राधा से उनके अनुभवों के बारे में पूछ रही है। राधा कहती है कि सखी मुझसे मेरे अनुभवों के बारे में क्या पूछती हो , मैं जितनी बार अपने अनुभवों के बारे में बताउंगी , उतनी बार वह पल मेरे लिए नया होता जाएगा। अर्थात सच्चे प्रेम के अनुभवों का वर्णन किया ही नहीं जा सकता है। 

13: एकसरी भवन पिया बिनु रे मोहि रहलो न जाए। 

सखी अनकर दुःख दाऊ रे जग के पतिआए। प्रस्तुत पंक्तियों का भावार्थ लिखें। 

उत्तर : उपरोक्त पंक्तियों में कवि नायिका के दुखों का वर्णन कर रहे हैं। नायिका कह रही है कि वह इस बड़े भवन में अपने प्रियतम के बिना नहीं रह सकती। नायिका अपनी सखियों से कह रही है कि मेरे दुःख को कोई समझने वाला नहीं है। अर्थात मेरा यह असहनीय दुःख किसी को क्यों समझ नहीं आता है। 

14: के पतिआ लए जाएत रे मोरा प्रियतम पास। इन पंक्तियों का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर : कवि प्रस्तुत पंक्तियों में वर्षा ऋतू के आगमन का वर्णन कर रहे हैं। कवि कहते हैं कि वर्षा ऋतु आ गयी है , नायिका को अपने नायक की याद सताने लगी है और वह अपने नायक को वापस बुलाने के लिए सन्देश भेजना चाहती है। 

15: हिय नहीं सहय असह दुःख रे भेल साओन मास।  इन पंक्तियों का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर : कवि कहते हैं कि उपरोक्त पंक्ति में माध्यम से नायिका अपनी सखियों से पूछती है कि मेरा पत्र लेकर मेरे नायक के पास कौन जाएगा ? क्या कोई ऐसा नहीं है जो मेरे इस पत्र को मेरे प्रियतम कृष्ण के पास पहुंचा दे। इस सावन के महीने में विरह का यह दुःख मुझसे झेला नहीं जा रहा है। 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 

16: प्रियतमा क्यों दुखी है ?

उत्तर : प्रियतमा के दुःख के निम्नलिखित रूप इस प्रकार हैं –

1) सावन का महीना शुरू हो गया है जिसके कारण प्रियतमा का अकेले रहना संभव नहीं है। वर्षा का आगमन उसे गहरी पीड़ा देता है। 

2) प्रियतमा का प्रियतम देश से बाहर चला गया है। वह अपने प्रियतम से मिलने के लिए व्याकुल है लेकिन उसकी अनुपस्थिति उसे चोट पहुंचा रही है। 

3) उसे लगता है कि उसका प्रियतम किसी और राज्य में चला गया है और उसे भूल गया है। यह बात उसे अपार दुःख देती है। 

4) घर क अकेलापन उसे काटने को दौड़ता है। 

17: कोयल और भौंरों का गुंजन का नायिका पर क्या प्रभाव होता है ?

उत्तर : कोयल और भौंरे के गुंजन का नायिका पर प्रतिकूल प्रभाव होता है। कोयल का मधुर स्वर और भौंरों की गुनगुनाहट उसे अपने प्रियतम की याद दिलाते हैं। वह कानों को बंद कर लेती है ताकि उसे कोयल की मधुर आवाज़ और भौंरों की गूँज सुनाई न दे। इस तरह कोयल और भौंरों की गूँज उसे परेशान कर रही है। 

18: कातर दृष्टि से चारों तरफ प्रियतम को ढूंढने की मनोदशा को कवि ने किन शब्दों में व्यक्त किया है ?

उत्तर : इन पंक्तियों में कवि विद्यापति कहते हैं कि प्रियतमा अपने प्रियतम को ढूंढ रही है और कवि  उसकी मनोदशा का वर्णन अपने इन पंक्तियों में करते हैं – 

” कातर दीठी करि , चौदस हेरि – होरी 

नयन गरय जल धारा। ” 

यानि जैसे कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी कमज़ोर होती है , वैसे ही नायिका का शरीर भी उसके प्रेमी की याद में कमज़ोर हो रहा है। उसकी आँखों से हर समय आंसू बहते रहते हैं। 

19 : निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए – 

‘ तिरपित , छन , बिदगद्ध  , निहारल , पिरित ,साओन

उत्तर : तिरपित – संतुष्ट 

बिद्गागढ़ – विदग्ध 

छन – क्षण 

निहारल – निहारना 

पिरित – प्रीति 

साओन – सावन 

20: सेह फिरत अनुराग बखानीज तिल -तिल नूतन होय ‘  से कवि का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर : इस पंक्तिओं के द्वारा कवि का अभिप्राय है कि प्रेम में डूबा हुआ व्यक्ति कोशिश करने के बाद भी बाहर नहीं आ सकता है। कवि का कहना है कि प्रेम एक ऐसा विषय है , जिस पर कुछ भी कहना संभव नहीं है। प्यार जितना पुराना होता है , उसमें उतना ही नयापन होता है। कवि प्रेम को लिखना या व्यक्त करना असंभव बताते हैं क्यूंकि कवि के अनुसार प्रेम स्थिर नहीं है। यही कारण है कि प्रेम को व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

FAQs (Frequently Asked Questions)

1. Is Extramarks a reliable website that offers the best preparation resources to get the best positions in the Hindi board exams?

Yes, Extramarks is one of the most reliable websites that offer the entire curriculum and the best learning resources for getting the top positions in Hindi board exams for free.

2. What did the poet explain in the first half of the poem “Pad”?

The poet Shri Vidyapati depicts Nayakaas as excessively gloomy in the first part of the poem. After leaving Gokul, he relocated to Madhupur. The poet has indicated that he may visit during the Kartik month. Priyatma informs Sakhi in another section of the poem that she has continued to look at her beloved’s face. However, her eyes are still unsatisfied, and lovely words resonate in her ears.

3. Explain the third stanza of the poem “Pad.”

In the third verse, the poet paints a sorrowful picture of the duodenal Priyatama, with the heroine’s eyes passing through the teardrop, unable to open her eyelids due to sadness.

4. Why Should I Choose Extramarks Class 12 Study Material?

Extramarks free NCERT Solutions, live lectures, previous years question papers, important questions with answers, and expert review notes written by professionals according to the CERT syllabus are all available to students. Our subject-matter professionals, who are informed about the subject and have all the relevant information, generate all the notes and study materials. Extramarks also provides a live class with the teachers for any queries or clarifications on difficult questions.

5. Are NCERT Solutions for Pad enough for board exam preparation?

NCERT Solutions for Pad free ebook answers all exercise questions in Chapter 9 of the NCERT Hindi Antra textbook. Generally, inquiries on the board test are based on the exercise at the end of the chapter summary. You can obtain outstanding results in your finals by studying these ideas for all chapters of each subject.

6. Why should you choose Extramarks for NCERT Solutions from Chapter 9 Class 12 Poem Hindi-Antra Book?

Extramarks free NCERT Solutions, live lessons, previous years question papers, important questions with answers, and review notes based on the NCERT syllabus, are available to students. Our subject-matter professionals, who are informed about the subject and have all the relevant information, generate all the notes and study materials. Extramarks also provides a live class with the teachers for inquiries or clarification on difficult questions. At the end of Class 12-Hindi Antra 2 Chapter 9, Poem Pad, there are eight practice problems. The complete solutions are available for free on our website.

7. Are the NCERT solutions to the poem in chapter 9 of Antra class 12 Hindi book enough to secure marks?

Undoubtedly, NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra are incredibly important for achieving good marks. However, they are insufficient. Combined with the previous years question papers and certain sample questions based on the NCERT pattern, it will be possible to achieve the highest marks in Hindi. All of this is provided on Extramarks in an easily accessible and downloadable version that can also be read offline and made available to the student anywhere and at any time.