Important Questions Class 12 Hindi Antral Chapter 4

Important Questions for CBSE Class 12 Hindi Antral Chapter 4 – Aapna Malwa – Khau Ujaru Sabhyata Me 

You can find all the necessary study materials for NCERT Solutions Class 12 Hindi at Extramarks to help you prepare for the exam. For the benefit of students taking the CBSE Class 12 board exam, we have compiled the chapter-by-chapter NCERT Solutions for Class 12 Hindi. Students can assess their comprehension of the chapters covered in the syllabus by referencing this list of all the important questions from the Class 12 Hindi textbooks.

CBSE Class 12 Hindi Antral Important Questions Chapter 4 – Aapna Malwa – Khau Ujaru Sabhyata Me

Study Important Questions Class 12 Hindi Chapter 4 – अपना मालवा – खाऊ उजाडू सभ्यता में 

Chapter 4 – अपना मालवा – खाऊ उजाड़ू सभ्यता में 

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

1: मालवा क्या है ?

उत्तर: मालवा एक प्रदेश का नाम है। जिसका वर्णन लेखक ने पाठ में किया है।

2: लेखक औद्योगिक सभ्यता को क्या कहते हैं ?

उत्तर: लेखक औद्योगिक सभ्यता को उजाड़ की सभ्यता कहते हैं।

3: भारत में उजाड़ ( औद्योगिक) सभ्यता किसके कारण आई ?

उत्तर: लेखक बताते हैं कि भारत की उजाड़ (औद्योगिक) सभ्यता यूरोप और अमेरिका के कारण आयी।

4: सबसे पहले उद्योग की स्थापना कहाँ हुई ?

उत्तर: सबसे पहले उद्योग की स्थापना अमेरिका और यूरोप में हुई।

5: बिना चीनी के चाय कौन पिलाता है ?

उत्तर: बिना चीनी के चाय नगर स्टेशन पर मीणा जी पिलाते थे।

लघु उत्तरीय प्रश्न 

6: लेखक ने अपना मालवा अध्याय में क्या वर्णन किया है ?

उत्तर: लेखक ने अपना मालवा अध्याय में मालवा के लोगों का सामान्य जीवन वहां की प्राकृतिक घटनाओं और उनका जन जीवन पर प्रभाव , मौसम , नदियां, आदि का वर्णन किया है। लेखक ने मालवा की संस्कृति का वर्णन भी अपना मालवा अध्याय में किया है।

7: कुछ राजाओं के नाम लिखो जिन्होंने जल संरक्षण में अपना योगदान दिया ?

उत्तर: राजा विक्रमादित्य ,राजा भोज , राजा मुंज, ने जल संरक्षण के लिए अनेक प्रयास किये। जिससे मुश्किल समय में पानी की आपूर्ति हो सके। इन्होने जल संरक्षण में अपना अहम् योगदान दिया।

8: पुरइन किसे कहते हैं ?

उत्तर: हिन्दू धर्म के अनुसार हिन्दू धर्म में भोजन कमल पत्रों पर परोसा जाता है। इन्हीं कमल पत्रों का पुरइन कहता है। प्राचीन समय में भी खाना पत्रों पर ही परोसा जाता था। आज भी बहुत सी जगहों पर ऐसा होता है।

9: भारत की नदियाँ गन्दी क्यों हैं ?

उत्तर: भारत की नदियां खासतौर पर भारतीय लोगों के अंधविश्वास के कारण गन्दी है। क्यूंकि लोग पूजा की सामग्री को नदियों में बहा देते हैं। शव को भी वे नदियों में बहा देते हैं। कुछ ऐसे लोग जो अपने देश को साफ करना अपना कर्तव्य नहीं समझते। वे कूड़ा , प्लास्टिक की चीज़ों को भी नदियों में बहा देते हैं। इन सभी कारणों के कारण भारत की नदियाँ गन्दी है।

10: वायुमंडल पर कार्बन डाइऑक्साइड का क्या प्रभाव पड़ रहा है ?

उत्तर: वायुमंडल पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस का प्रभाव पड़ता है। इस गैस की अधिकता के कारण धरती का तापमान बढ़ जाता है। जिस कारण प्राकृतिक घटनाएं घटित होती है जो जन जीवन को अधिक प्रभावित करती है। यह वायुमंडल के संतुलन को बिगाड़ देती है।

लघु उत्तरीय प्रश्न 

11: ओंकारेश्वर में नर्मदा पर बनते बाँध को देखकर लेखक को क्या ख्याल आता है ?

उत्तर: ओंकारेश्वर में नर्मदा पर बनते बाँध को देखकर लेखक को नर्मदा नदी पर बन रहे बाँध को देखकर ख्याल आता है। यह बाँध सीमेंट और कंक्रीट से बन रहा है। वह अधिक ऊंचा है इसलिए किसी राक्षस के समान लग रहा है। जो नर्मदा नदी की गति में अवरोध उत्पन्न कर रहा है।

12: वातावरण के नर्म होने का क्या कारण है ?

उत्तर: वातावरण के अधिक गर्म होने के कारण लेखक के कार्बन डाइऑक्साइड , वनों की कटाई , हानिकारक अन्य गैसों का उत्सर्जन , उद्योगों का हानिकारक धुंआ, आदि कारण माने गए हैं। जिसके कारण वायुमंडल का संतुलन बिगड़ जाता है। यह प्रकृति घटनाओं का कारण बनता है। जिसका सीधा-सीधा प्रभाव जन जीवन पर पड़ता है।

13: यूरोप और अमेरिका की उद्योग की सभ्यता में क्या योगदान है ?

उत्तर: यूरोप और अमेरिका  की उद्योग की सभ्यता में महत्वपूर्ण योगदान है क्यूंकि उद्योग की स्थापना सबसे पहले इन्हीं देशों में हुई थी। इन्होंने उद्योगों की विस्तार को बढ़ावा दिया। उन्होंने इस सभ्यता को पूरी तरह से अपना लिया था। ये दोनों देश अपनी इस सभ्यता के साथ कोई भी समझौता नहीं करना चाहते थे। अतः यूरोप और अमेरिका की उद्योग की सभ्यता में योगदान दिया है।

14: लेखक के अनुसार वातावरण के गर्म होने के प्रभावों को लिखो। 

उत्तर: लेखक के अनुसार वातावरण के गर्म होने के अनेक प्रभाव है। मौसम चक्र में बदलाव होना , मालवा जैसे प्रदेश में बारिश का कम होना , ग्लेशियर का बार बार पिघलना , ठन्डे प्रदेशों में बर्फ की जगह पानी का गिरना, आदि लेखक के अनुसार वातावरण में गर्म होने के प्रभाव हैं। ये सभी कारक सामान्य जन जीवन को अधिक प्रभावित करते हैं। उनकी जीवन शैली में बदलाव लाते हैं।

15: लेखक में नवरात्रि पहली सुबह का कैसा वर्णन किया है ?

उत्तर: लेखक ने नवरात्रि की पहली सुबह का वर्णन करते हुए कहा है कि नवरात्र की सुबह थी। मालवा में घट स्थापना की तैयारी थी। गोबर से घर आँगन लीपने और रंगोली बनाने की तैयारी हो रही थी। लड़कियों और औरतों के सजने की तैयारियां चल रही थी। लेकिन ऐसा लग रहा था कि आसमान से पानी गिरकर ही रहेगा। लेखक यह मानसून के जाने का समय था और अब  लग रहा था कि अबकी बार तो यह जमे रहने की धांस दे रहा है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 

16: जनजीवन पर बारिश का क्या बुरा प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर: जनजीवन पर बारिश के निम्न बुरे प्रभाव पड़ते हैं –

1) अधिक बारिश होने के कारण किसानों की फसल खराब हो जाती है।

2) अधिक बारिश होने के कारण बाढ़ आने का डर होता है।

3) बारिश के कारण सभी जगह पानी भर जाता है जिसके कारण लोगों के आने जाने में परेशानी होती है।

4) कई बार लोगों के घर भी उनसे छीन जाते हैं।

इस प्रकार अनेक कारणों के द्वारा जनजीवन पर बारिश का बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण उन्हें नुकसान सहना पड़ता है।

17: लेखक ऐसा क्यों कहते हैं कि मालवा में अब पहले जैसी बारिश नहीं होती है ?

उत्तर: मालवा में अब पहले जैसी बारिश नहीं होती , लेखक ने ऐसा इसलिए कहा क्यूंकि मनुष्य ने प्रकृति में बहुत से बदलाव किये हैं जिसका सारा प्रभाव मौसम चक्र पर पड़ा है। उद्योगों की हानिकारक गैसों का वायुमंडल में मिलने के कारण भी मौसम प्रभावित होता है। ऐसी अनेक परिस्थितियां हैं जिनके कारण वायुमंडल प्रभावित होता है और मालवा में बारिश पहले जितनी नहीं होती है। यदि सामने बारिश भी होती है तो लोगों को लगता है कि पहले से ज़्यादा बारिश हुई है।  इसलिए लेखक कहता है कि मालवा में पहले जैसी बारिश नहीं होती है।

18: लेखक आज के इंजीनियर को भ्रमित क्यों मानते हैं ?

उत्तर: लेखक आज के इंजीनियरों को भ्रमित मानता है क्यूंकि उन्हें लगता है कि हमें पानी संरक्षण की योजना पश्चिमी सभ्यता से प्राप्त हुई है। पानी के प्रबंध के बारे में पहले के लोग ज़्यादा नहीं जानते थे , उन्हें इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। लेकिन ऐसा नहीं था , पहले के ज़माने में राजा-महाराजा बहुत ही अच्छे से जानते थे कि पानी का संरक्षण किस प्रकार करना है। इसका ज्ञान उन्हें पश्चिमी सभ्यता के पहले ही था। लेकिन इसके बारे में आज के इंजीनियर नहीं जानते हैं इसलिए लेखक ने उसको भ्रमित कहा है।

19: लेखक आज के इंजीनियर का भ्रम कैसे दूर करते हैं ?

उत्तर: जब आज के इंजीनियर ये कहते हैं कि जल प्रबंध के बारे में जानकारी उन्हें पश्चिमी सभ्यता से हुई है। इसके पहले उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह आज के इंजीनियरों का भ्रम है। इसे दूर करते हुए लेखक पहले के ज़माने के राजाओं जैसे विक्रमादित्य , भोज , मूँज, आदि का उदहारण देते हुए बताते हैं कि इन सभी राजाओं ने जल संरक्षण की विधि को अपनाया था। उसके संरक्षण के लिए उन्होंने नदियां , झीलें , तालाबों, आदि का निर्माण करवाया था। इस प्रकार लेखक आज के इंजीनियर को भ्रम दूर करते हैं।

20: जनजीवन का बारिश का क्या अच्छा प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर : जनजीवन पर बारिश के अच्छे प्रभाव निम्नलिखित पड़ते हैं –

1) बारिश के कारण जिस फसल को अधिक पानी की जरुरत है उसकी उपजता अधिक होती है।

2) सूखे स्थानों पर बारिश वहाँ के लोगों के लिए एक नया जीवन लेकर आती है।

3) आने वाले समय में सिंचाई के लिए पानी संरक्षित होता है।

4) बाढ़ के कारण नदियों से उपजाऊ मिट्टी बहकर खेतों में आ जाती है जिसके कारण किसानों को लाभ होता है।

5) बारिश के कारण लोगों के पैसों की  बचत होती है और साथ ही साथ बिजली में भी, क्यूंकि फसल में बारिश का पानी चला जाता है।

इस प्रकार बारिश का पानी जनजीवन के लिए लाभदायक साबित होता है। जिससे उनको अधिक मदद मिलती है।

FAQs (Frequently Asked Questions)

1. Are the NCERT books and sample CBSE documents sufficient to provide good marks for class 12 examinations?

To do well in the Class 12 board exams, it is sufficient to study the chapters and their explanations found in the NCERT Books and CBSE Sample papers available on Extramarks.

2. Is NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antral Chapter 4: Aapna Malwa -- Khau Ujaru Sabhyata useful for final exam preparation?

To prepare for the 12th board exam, NCERT Solutions Class 12 Hindi Antral Chapter 4 Aapna Malwa – Khau Ujaru Sabhyata me, available on Extramarks, is highly beneficial. You can use these NCERT Solutions to help you write relevant solutions for this chapter in the 12th board exam for Hindi.

3. Which website offers the best study materials for the 12th board Hindi examination?

Extramarks is a reputable website that offers the top study materials for the 12th board Hindi exam without charging fees. To prepare for exams, students can get chapter-by-chapter Class 12 Hindi NCERT Solutions, practice tests, and previous year’s question papers from Extramarks.

4. How to download NCERT Class 12 Solutions Hindi Antral 2 Chapter 4 and the chapter summary to clarify the concept?

Students only need to click on the direct links given for the Class 12 Hindi NCERT Solutions on the Extramarks website. A new page with the download option will load. On our website, they can also similarly download the chapter summary for later use.

5. "Vikramaditya, Bhoja, and Moonj came to Malwa long before Rinesa." What arrangements did they make for water maintenance?

King Malwa was aware of Rajasthan’s natural issues and requirements. Kings like Vikramaditya Bhoja and Munj helped the plateau’s inhabitants understand its advantages and disadvantages. He was better prepared for carrying water because he knew Malwa’s geographic location. They built step wells and pond wells for them to store rainwater. To prevent a water shortage, they can use the water saved annually. Malwa is an excellent example that we can use. Use the Extramarks app or the company website to learn more about the chapter. All of Extramarks’ study materials are offered without charge.

6. Why does the author think that 'what we call the industry of development as a civilisation is a civilisation of desolate?' What do you think?

The author’s opinion about this statement is accurate. We can observe that the introduction of new technology has created several issues for human life. Someone wants to take everything from nature without returning anything in return. The goal of human development is to maximise the benefits of nature. Selfishness is currently mankind’s biggest issue. He has no concern for the future. If you wish to live a comfortable life with today’s technology, the same technology can be helpful.

7. Now the water is not falling in Malwa like before. What is the cause?

There are numerous reasons why it doesn’t rain in Malwa. Thus, take note of the striking difference on the cover. This is yet another crucial factor. As the ozone layer in our atmosphere and soil is being damaged by pollution, carbon dioxide gas rises in the form of hot gas. b) Increasing concrete production as a result of population growth Deforestation of forests and trees continues due to changes in the monsoon, which is also the primary cause of the drop in rainfall.

8. In your own words, explain Chapter 4: Aapna Malwa -- Khau Ujaru Sabhyata Mein Class 12 Hindi Antral.

In this book, the author depicts the soil, precipitation, rivers and their sources, and the Malwa region’s culture. He made a connection to the ancient Malwa culture.

In the past, Malwa was renowned for its prosperity and success. It presently serves as a representation of Khau-Ujrau culture. Europe is the creator of the Khau Ujrau civilisation, which has become an uncivilised culture that affects the entire globe due to its industrial development. Malwa is not the only place where the author’s concerns about the environment and civilisation have extended. We are destroying our way of life, culture, and way of thinking due to America’s Eat and Desolate Life System’s impact on the rest of the globe.

9. How did the author describe the views against the Khau of America according to chapter 4 Aapna Malwa - Khau Ujaru Sabhyata Mein of class 12 Hindi Antral?

With this way of thinking, the author has expressed his disapproval of American Khau-Ujrau culture. One of the places where it has an effect is Malwa. We are harming ourselves. Through this book, the author has raised people’s awareness of environmental issues and tied them to everyday concerns. After Chapter 4, Aapna Malwa – Khau Ujaru Sabhyata me, seven practice questions are answered in an approachable manner to assist students in comprehending the material and performing well on the upcoming CBSE Board Hindi exams.