Important Questions Class 12 Hindi Aroh Chapter 13

Important Questions for CBSE Class 12 Hindi Aroh Chapter 13 Kaale Megha Paani De

It is widely acknowledged that NCERT important questions are a beneficial resource for examination preparation. Extramarks provide users access to a vast repository of NCERT resources such as CBSE Revision Notes, CBSE Sample Papers, important questions, etc. Since subject matter specialists craft the CBSE Class 12 Hindi NCERT important questions, they are guaranteed to equip learners to perform well on their examinations. Because the questions found in NCERT Books are developed in compliance with CBSE standards and guidelines, they are more likely to be included in CBSE examinations. Students’ foundation in the topic is strengthened using these CBSE Extra Questions for Class 12 Hindi. They can also readily face various question types using these important questions. Students with these questions and answers can do better on exams and their everyday homework.

Shri Dharamveer Bharti is the author of the prose Kaale Megha Paani De. The prose demonstrates the tenacity and pervasiveness of religious belief in Indian culture and society. It depicts the action of the villagers waiting for the rain. The narrative captures the essence of hopelessness while illustrating how one can find faith even in the most challenging circumstances. While the people wait for the rain, the writer claims that the state of the individuals deteriorates further. Teenagers can be found loitering in the streets of the villages, where they make a lot of noise and roll around in the dirt. They are between the ages of 10 and 12, do not wear any other clothing but slacks or langotis, and proclaim themselves as they walk down the street by uttering Ganga Maiya ki Jai. This group performs under the name Inder Sena, meaning Frog-Circle. At the very end of this chapter, there is a conceptual question section with six questions.

CBSE Class 12 Hindi Aroh Important Questions Chapter 13 Kaale Megha Paani De

Study Important Questions Class 12 Hindi Chapter 13– काले मेघा पानी दे

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (1 अंक)

  1. निम्न शब्दों के शब्दार्थ लिखिए।
      लथपथ तथा टेरना 

उत्तर: लथपथ – पूरी तरह सराबोर हो जाना 

टेरना – आवाज लगाना 

  1. निम्न शब्दों के पर्यायवाची लिखिए।
        मेघ तथा इंद्र 

उत्तर: मेघ -बादल, जलधर, घन, नीरद 

इंद्र – देवराज, सुरपति, वासव, महेंद्र 

  1. इंद्र सेना सर्वप्रथम किस की जय बोलती थी?

उत्तर: इंद्र सेना सर्वप्रथम ‘बोल गंगा मैया की जय’ बोलती थी। 

  1. मेघ से बच्चे पानी के साथ और क्या मांगते हैं?

उत्तर: मेघ से बच्चे पानी के साथ मीठी गुड़धानी भी मांगते हैं। 

  1. इंद्र सेना के बच्चो की आयु क्या थी?

उत्तर: इंद्र सेना में 10 से 12 वर्ष और 16 से 18 वर्ष की आयु के लड़के शामिल थे।

लघु उत्तरीय प्रश्न (2 अंक )

  1. लडको की टोली को लोग किस नाम से पुकारते थे?  लड़के अपनी टोली को क्या कहकर पुकारते थे?

उत्तर: लोग लड़कों की टोली को मेंढक मंडली के नाम से बुलाते थे तथा लड़के अपनी टोली को इंद्र सेना कहकर पुकारते थे। 

  1. बच्चे एक जगह पर एकत्र क्यों हुए थे?

उत्तर:   इंद्र से जल्दी वर्षा की विनती करने के लिए बच्चो की टोली एक स्थान पर इकठ्ठा हुई थी|

  1. गुड़धानी क्या है तथा पाठ में इसका क्या अर्थ बताया गया है?

उत्तर: गुड़धानी एक प्रकार का घरों में बनाया जाने वाला मीठा खाद्य पदार्थ है| जो गुड में अनाज मिलाकर बनाया जाता है| इस पाठ में गुड़धानी का अर्थ गन्ना तथा अनाज से है। 

  1. इन्द्र सेना के लड़के कैसे कपडे पहनते थे?

 उत्तर: इन्द्र सेना के लड़के सिर्फ जांघिया और लंगोटी पहनते थे| इनका बाकी बदन नंगा होता था|

  1. लेखक के अनुसार जीजी की कौन सी बातें अंधविश्वास थी?

उत्तर:  लेखक के अनुसार जीजी के तीज-त्यौहार, रीति-रिवाज, पूजा तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़ा हर विधि-विधान अन्धविश्वास था| 

लघु उत्तरीय प्रश्न (3 अंक)

  1. इंद्र सेना किस उद्देश्य से बाहर निकलती थी?

उत्तर: इन्द्र सेना का उद्देश्य इन्द्र भगवान से अच्छी और जल्दी बारिश की विनती करना होता था| अषाढ़ के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मी के कारण स्थति बहुत ख़राब हो जाती थी| गर्मी में पानी की कमी होने लगती थी और कुँए सूखने लगते थे| नाले में भी पानी बहुत ही कम हो जाता था| लोगो के पूजा-पाठ करने के बाद भी आसमान में बादल कहीं दिखाई नहीं देते थे| बारिश होने की कोई आशा ही नहीं दिखाई देती थी| तब इन्द्र सेना एक जगह इकठ्ठा होकर इन्द्र से अच्छी और जल्दी वर्षा की प्रार्थना करती थी| 

  1. लेखक इंद्र सेना को क्यों पसंद नहीं करते थे?

उत्तर:  लेखक को इन्द्र सेना पसंद नहीं थी| गाँव में पानी की कमी होने के बाद भी लोग इन्द्र सेना पर पानी फेंकते थे| जो लेखक को पानी की बर्बादी लगती थी| लेखक बचपन से आर्यसमाज से प्रभावित थे, जिस कारण उनपर समाज सुधार का भूत सवार रहता था| लेखक को ये सब परम्पराएँ पाखंड और अन्धविश्वास लगती थी| 

  1. इंद्र सेना कौन सा गीत गाया करती थी?

 उत्तर: इंद्र सेना भगवान इंद्र से जल्दी बारिश की विनती करते समय ये गीत गया करती थी|

“ काले मेघा पानी दे 

 गगरी फूटी बैल पियासा 

 पानी दे गुड़धानी दे

 काले मेघा पानी दे”

  1. जब घरों से इन्द्र सेना पर पानी फेंका जाता था तो लेखक के मन में किस तरह के विचार आते थे?

उत्तर: जब घरो से लोग इन्द्र सेना पर पानी फेंकते थे तो लेखक को ये सब अंधविश्वास लगता था| लेखक सोचता था कि पानी की पहले से ही कमी है और बचा हुआ पानी भी लोग इस तरह बर्बाद कर रहें हैं| लोग अन्धविश्वास के जाल में ऐसे फंसे हैं की उन्हें लगता है इस तरह पानी बर्बाद करने से गाँव में बारिश हो जाएगी|

  1. जीजी के अनुसार त्याग किसे कहते हैं? 

उत्तर: जीजी के अनुसार किसी करोडपति आदमी के द्वारा किसी को दो-चार रूपये दे देना त्याग नहीं होता| लेकिन तुम्हारे पास किसी चीज़ की कमी है और तुम्हे उस चीज़ की जरुरत भी बहुत ज़्यादा है| लेकिन जब किसी को उस चीज़ की जरुरत है तो तुम्हे उस चीज़ को उस व्यक्ति को दे देना चाहिए| ये ही असली त्याग है|  

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (5 अंक)

  1. जीजी, लेखक से किस प्रकार के काम करवाती थी? और क्यों?

उत्तर: जीजी, लेखक से सारे धार्मिक विधि-विधान और पूजा-पाठ नियम से करवाती थी| जैसे दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के लिए गोबर और कोडियों से गोवर्धन और सत्या बनाना| जन्माष्टमी के अवसर पर पंजीरी बाटना और झांकी बनवाना| छोटी रंगीन कुल्हियों में भुजा चना, भुजी मटर, भुजे अरवा चावल और भुजे गेहूं का भुजा भरवाना| जीजी ये सब काम लेखक से इसलिए करवाती थी ताकि लेखक को ये सब करके पुण्य लाभ मिल सके| 

  1. आषाढ़ का एक पखवाड़ा गुज़र जाने के बाद भी गाँव की कैसी हालत थी? 

उत्तर: आषाढ़ का एक पखवाड़ा बीत चूका था लेकिन आसमान में बादलो का या वर्षा का कोई चिन्ह नहीं था| गर्मी से बुरा हाल था और कुँए सुख गए थे| नाले में पानी कम हो गया था| खेतों में भी पानी की कमी से फसल सूखने लगी थी| खेती की मिटटी पर सूखे के कारण पपड़ी जम गयी थी| गर्म लू इतनी भयानक थी कि लगता था आधे रस्ते में ही लोग प्यास के कारण गिर जायेंगे| पशु-पक्षी भी गर्मी से और पानी की कमी से प्यास से मरने लगे थे|   

  1. इन्द्र सेना लोगो के घरों के सामने जाकर क्या किया करती थी? 

उत्तर: इन्द्र सेना लोगो के घरों के सामने जाकर पानी मांगती थी| लोग इनके ऊपर पानी फेंका करते थे| पानी फेंकने पर इन्द्र सेना गीली ज़मीन पर लोट-पोट होकर कीचड़ से नाहाने लगती थी| इस तरह इन्द्र सेना के लड़के कीचड़ से लथपथ हो जाते थे| फिर ये लड़के उस कीचड़ को अपने बदन पर अच्छे से मलते थे और ज़ोर से “बोलो गंगा मैया की जय” का नारा लगाते थे| इसके बाद ये उछलते-कूदते और “काले मेघा पानी दे” गाना गाते हुए अगले घर की तरफ बढ़ जाते थे|  

  1. धर्मवीर भारती का संक्षिप्त जीवन परिचय लिखिए। 

उत्तर: धर्मवीर भारती का जन्म प्रयागराज (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में 1926 में हुआ था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा कायस्थ पाठशाला से हुई थी| इसके बाद इन्होने उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूर्ण की| धर्मवीर भारती आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रमुख लेखक, कवि, नाटककार और सामाजिक विचारक थे| उन्होंने सिद्ध- साहित्य पर शोध में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वो प्रसिद्द पत्रिका धर्म युग के प्रधान संपादक भी रहे थे| उनकी प्रमुख रचनाएं “अंधायुग, पश्यंति, कहनी अनकहनी, ठेले पर हिमालय एवं नदी प्यासी थी” आदि हैं। इन्हें पद्म श्री, व्यास सम्मान व अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। सन 1997 में इनका निधन हो गया था।

  1. बैलो के महत्व को इन्द्र सेना के खेल गीत में किस पंक्ति में बताया गया है और क्यों? 

उत्तर: इंद्र सेना के खेल गीत में “गगरी फूटी बैल पियासा” पंक्ति में बैलो के महत्व को बताया गया है। इन पंक्तियों में हमारी कृषि अर्थव्यवस्था के विषय में और उसमें बैलो के महत्त्व के बारे में बताया गया है| क्योंकि बैल कृषि का आधार होतें हैं| खेतों की जुताई और अन्य कृषि कार्यों में बैलों की अहम भूमिका होती है। इन पंक्तियों में बताया गया है की यदि बैल प्यासे रहेंगे तो वो खेतो में जुताई नहीं कर पायेंगे| जिस कारण से खेती बर्बाद हो जाएगी और गाँव के सभी लोग मर जायेंगे, क्योंकि वो कृषि पर ही निर्भर करते हैं| इन पंक्तियों में गागर का संबंध वर्षा के जल से है एवं फूट गई का सम्बन्ध प्यासे रहने से है।

FAQs (Frequently Asked Questions)

1. Who wrote Kale Megha Paani De?

  1. Shri Dharamveer Bharti is the author of Kale Megha Pani De.  The chapter demonstrates the tenacity and  pervasiveness of religious belief in Indian culture and society. The tale relates the actions that the residents of the village took to pray for rain. The narrative captures the essence of hopelessness while illustrating how one can find faith even in the most difficult circumstances.

2. Can NCERT Hindi important questions be downloaded as a PDF file?

Students can use the official website of Extramarks to gain access to and download  important questions from the NCERT Hindi book, which is offered in PDF format for their convenience.

3. How Can I Download the NCERT Books That Are Necessary for Class 12 Hindi?

Aroh Part 2, Vitan 2, Antara 2, and Antara 2 can be downloaded from the website of Extramarks to fulfill the requirements for both the core and elective parts of the Class 12 Hindi curriculum. The direct links allow anyone to get the NCERT books for Class 12 and the solutions in PDF.

4. Is using the NCERT Solutions for Class 12 Hindi Aroh Part 2 Chapter 13 - Kaale Megha Paani enough to prepare for the board exams?

Solutions to NCERT Questions for Class 12 Hindi Part 2 of the Aroh Series, Chapter 13- Kaale megha paani de on Extramarks is sufficient for CBSE board exam preparation because it was written simply by the subject matter experts.

5. Where can I find the best place to download the most up-to-date NCERT Hindi Core and Elective Syllabus for Class 12 as per the CBSE Pattern 2020-21 in PDF format?

The most up-to-date curriculum for Class 12 NCERT Hindi Core and Elective as per the CBSE pattern 2020-21 can be found on Extramarks, the most trustworthy and dependable online resource. The curriculum is accessible in PDF format. Students can obtain a digital copy by following the links provided on the website.