Important Questions Class 12 Hindi Aroh Chapter 16

CBSE Class 12 Hindi Aroh Important Questions Chapter 16 Namak

On the official website of Extramarks, the NCERT solution for Class 12 Hindi Aroh Chapter 16 Namak pdf is available. This makes learning Hindi easy. Learning through these PDFs, students will find the solutions lucid and easy to grasp. These PDFs are prepared by experienced teachers working in this field. Many experts have said that the Namak Class 12 NCERT solutions are formed according to the needs of the Class 12 students. Students can always consult the teachers at Extramarks when they face problems while solving them. Students will get resolutions in a timely fashion.

CBSE Class 12 Hindi Aroh Important Questions Chapter 16 Namak

Study Important Questions Class 11 Hindi पाठ – 16 नमक

अति लघु उत्तरीय प्रश्न                                              (1 अंक) 

  1. कीर्तन कितनी बजे खत्म हुआ?

उत्तर: कीर्तन लगभग 11 बजे खत्म हुआ था। 

  1. सीख बीबी लाहौर से क्या मंगवाना चाहती थी?

उत्तर: सीख बीबी लाहौर से नमक मंगवाना चाहती थी। 

  1. कस्टम अधिकारी ने साफ़िया की बात सुनकर क्या किया?

उत्तर: कस्टम अधिकारी ने सबसे पहले साफ़िया की पूरी बात सुनी और इसके बाद पुड़िया को मोड़ा और खुद ही उसके बैग में रख दिया। 

  1. मोहब्बत तो कस्टम से इस तरह गुजर जाती है कि कानून हैरान रह जाता। इस वाक्य से लेखिका का क्या अभिप्राय है?

उत्तर: उक्त पंक्तियों से लेखिका का यह अभिप्राय है कि कस्टम वालों का प्रेम की भेंट भेजने का अंदाज कुछ इस प्रकार था जिसे देखकर कानून भी हैरान रह गया। 

  1. लेखिका ” कस्टम” को किस तरह परिभाषित करती हैं?

उत्तर: लेखिका के अनुसार कस्टम नाकेदार लोहे की छड़ों का एक जाल है जिसे सरहद पर लगाया गया है।

 लघु उत्तरीय प्रश्न                                                      (2 अंक)

  1. ‘सिर्फ पलकों से कुछ सितारे टूट कर दूधिया आंचल में समा जाते हैं”। इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: उक्त पंक्तियां उस प्रसंग से जुड़ी हैं जब सीख बीबी साफ़िया से लाहौर का नाम सुनते ही भावुक हो जाती है और उनकी आंखों से आंसू छलक कर उनके सफेद मलमल के दुपट्टे पर गिरकर समा जाते हैं। 

  1. पाकिस्तानी सीमा शुल्क अधिकारी साफ़िया से क्या कहता है?

उत्तर: पाकिस्तानी सीमा शुल्क अधिकारी स्वयं साफ़िया की मदद करता है और कहता है कि सच्चे प्रेम के आगे सभी रीति-रिवाज और कानून बेबुनियाद और असहाय हो जाते हैं। 

  1. नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में साफ़िया के मन मे क्या दुविधा थी?

उत्तर: नमक की पुड़िया ले जाने को लेकर साफ़िया के मन में यह दुविधा थी कि अगर कस्टम वालों ने नमक ले जाने से इनकार कर दिया तो उसने सीख बीबी से जो वायदा किया है उसका क्या होगा। इसलिए उसके मन में यह द्वंद चल रहा था कि वह नमक को किस तरह ले जाए, छुपाकर या दिखाकर। 

  1. साफ़िया जब लाहौर से वापस आ रही थी तो उसके लिए सबसे बड़ी समस्या क्या थी?

उत्तर: साफ़िया जब लाहौर से वापस आ रही थी तो उसके साथ नमक की पुड़िया भी थी। वह इसी बात को लेकर चिंता में थी क्योंकि पाकिस्तान से भारत में नमक ले जाने की मनाही थी। 

  1. सीख बीबी लाहौर के बारे में क्या बताती है?

उत्तर: सीख बीबी साफ़िया को यह बताती है कि लाहौर बेहद प्यारा शहर है। वहां के लोग बहुत जिंदादिल और खूबसूरत हैं। वहां के लोग महंगे कपड़ों के शौकीन होने के साथ – साथ सैर सपाटा करने का भी शौक रखते हैं। 

लघु उत्तरीय प्रश्न                                                      (3 अंक) 

  1. ‘किसका वतन कहां है – वह कस्टम के इस तरफ है या उस तरफ” से लेखिका का क्या अभिप्राय है?

उत्तर: साफ़िया जब अमृतसर के पुल पर चढ़ रही थी तो उसके मन में यह ख्याल आया कि भले ही राजनीतिक सरहदों ने देश को अलग-अलग सीमाओं में बांट दिया है लेकिन लोगों के मन में अब भी अपनेपन और प्यार का भाव मौजूद है। क्योंकि पाकिस्तानी कस्टम अधिकारी दिल्ली का और भारतीय कस्टम अधिकारी ढाका का रहने वाला था। 

  1. ”हमारी जमीन हमारे पानी का मजा ही कुछ और है।” यह वाक्य कौन कहता है और कब कहता है?

उत्तर: साफ़िया के लाहौर से नमक ले जाने की सारी बात सुनकर भारतीय कस्टम अधिकारी अपने वतन ढाका को याद करता है और इस दौरान उसका मन भावुक हो जाता है। अपने देश से जुड़ी यादों और भावनाओं के चलते वह यह बात कहता है कि ”हमारी जमीन और हमारे पानी का मजा ही कुछ और है”। 

  1. ‘भावना के स्थान पर बुद्धि धीरे-धीरे उस पर हावी हो रही थी”। लेखिका ऐसा क्यों कहती है?

उत्तर: लाहौर से नमक ले जाने की बात पर साफ़िया और उसके  भाई के बीच कुछ कहासुनी हो जाती है। संवेदनाओं के चलते उसे गुस्सा आ जाता है और भाई से उसकी बहस हो जाती है। जब गुस्सा कम हो जाता है तो साफ़िया नमक ले जाने के बारे में सोचती है। इसलिए लेखिका ने यह टिप्पणी की है कि ‘भावना के स्थान पर बुद्धि धीरे-धीरे उस पर हावी हो रही थी”। 

  1. क्या सब कानून हुकूमत के ही होते हैं, कुछ मोहब्बत, मुरौवत, आदमियत इंसानियत के नहीं होते? इस बात का उल्लेख करो।

उत्तर: नमक ले जाने के दौरान जब कस्टम अधिकारी ने साफ़िया को यह बताया कि पाकिस्तान से भारत में नमक ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है तब इस बात पर लेखिका ने अपने विचार इस तरह रखे कि सभी कानून केवल सरकार के होते हैं। कुछ  प्रेम, संबंध और इंसानियत के नाते नहीं होते। 

  1. साफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया को भारत ना ले जाने का क्या कारण बताया?

उत्तर: साफ़िया के नमक भारत में ले जाने की बात पर उसके भाई ने यह बताया कि पाकिस्तान से भारत में नमक ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। अगर कोई भी ऐसा करता है तो उसे कानून के खिलाफ यानी अवैध माना जाएगा। इसके विपरीत भारत और पाकिस्तान का जब विभाजन हुआ था तब अधिक मात्रा में नमक भारत के हिस्से भें आ गया था।

 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न                                                      (5 अंक)

  1. जब साफ़िया अमृतसर पुल पर चल रही थी तो कस्टम ऑफिसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए चुपचाप क्यों खड़े थे?

उत्तर: साफ़िया द्वारा नमक भारत ले जाने की बात सुनकर और कारण जानकर कस्टम अधिकारी भावुक हो गए थे। इस दौरान अधिकारी को अपने देश की याद आ गई। मौजूदा स्थिति में भले ही सरहदें अलग हो गई हों लेकिन लोगों के दिल और दिमाग में आज भी अपने देश के प्रति वही सौगात और सम्मान जिंदा है। देश की राजनीतिक व्यवस्थाओं ने एक इंसान को दूसरे इंसान से अलग होने पर मजबूर कर दिया। इन सभी बातों को सोचकर कस्टम ऑफिसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए खामोश होकर खड़ा था। 

  1. नमक कहानी में भारत और पाकिस्तान की जनता के आरोपित भेदभाव के बीच मुहब्बत का नमकीन स्वाद घुला हुआ है, कैसे?

उत्तर: भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद मजबूरी में भले ही लोगों ने अपने रहने का स्थान बदल दिया हो लेकिन आज भी वे अपने मन में अपने देश की सौगात और मिट्टी की खुशबू लिए घूमते हैं। भारत और पाकिस्तान भौगोलिक दृष्टि से भले ही राजनीतिक सीमाओं में बंधे हुए हैं लेकिन इस पाठ में हमें दोनों ही देशों के लोगों के मन में भाईचारे की भावना देखने को मिली है। अमृतसर में रहने वाली सीख बीबी की जुबां पर आज भी अपने वतन के नमक का स्वाद जिंदा है। एक ओर पाकिस्तानी कस्टम अधिकारी के मन में आज भी जामा मस्जिद के प्रति वही प्रेम उमड़ता है तो दूसरी ओर भारतीय कस्टम अधिकारी के लबों पर आज भी अपने वतन के पानी का स्वाद मौजूद है। उपरोक्त तथ्य भेदभाव के बीच मोहब्बत के नमकीन स्वाद को दिखाते हैं। 

  1. साफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

उत्तर: साफ़िया के भाई ने निम्नलिखित बातें नमक की पुड़िया साथ नहीं ले जाने के संबंध में कहीं-

  1. पाकिस्तान से भारत नमक ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है।
  2. जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ तब नमक का बड़ा हिस्सा भारत में आ गया था।
  3. यदि पाकिस्तान से भारत नमक ले जाने की बात कस्टम अधिकारी के सामने आई तो उस समय साफ़िया समेत पूरे परिवार को बेइज्जती का सामना करना पड़ेगा।
  1. नमक कहानी में हिंदुस्तान – पाकिस्तान में रहने वाले लोगों की भावनाओं और संवेदनाओं को उभारा गया है। वर्तमान संदर्भ में इन संवेदनाओं की स्थिति को तर्क सहित स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: नमक कहानी में भारत और पाकिस्तान में रहने वाले लोगों की भावनाओं और संवेदनाओं को उभारा गया है। कहानी में दर्शाया गया है कि जिस समय भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था तब लोग अपने रहने के स्थान और देश को छोड़कर अलग हो चुके देश के लिए पलायन कर रहे थे। उनके लिए यह स्थिति अत्यंत पीड़ादायक और दयनीय रही होगी। उनकी मजबूरी थी कि उन्हें अपने जन्म स्थान और देश से न चाहते हुए भी विस्थापित होना पड़ा होगा। जबकि ठीक इसके विपरीत देखा जाए तो आज जो हम नई पीढ़ी हैं उनके लिए जन्म स्थान और देश दोनों एक ही हैं। 

  1. साफ़िया की मनोस्थिति को कहानी में एक विशिष्ट संदर्भ में अलग तरह से स्पष्ट किया गया है। अगर आप साफ़िया की जगह होते/होती तो क्या आपकी मनोस्थिति भी वैसी ही होती, स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: कहानी ‘नमक” में संवेदनाओं के साथ जिस स्थिति को दर्शाया गया है वह इंसान को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि सरहदों में बंटकर देश भले ही अलग-अलग हो गए हों लेकिन इंसान के भीतर आज भी अपने देश और अपने लोगों के लिए प्रेम उमड़ता है। अगर मैं साफ़िया की जगह होती तो शायद मैं भी वही करती जो साफ़िया ने सीख बीबी के लिए किया। साफ़िया ने इंसानियत की मिसाल देते हुए जिंदादिली दिखाई और भाइचारे को साबित कर यह दिखाया कि आज भी लोगों के दिल में एक-दूसरे के लिए भरपूर प्रेम और समर्पण है।

FAQs (Frequently Asked Questions)

1. Why was Safia’s brother hesitant to transport a salt packet from Pakistan to India?

Safia’s brother was a law enforcement officer. And he knew that transporting salt to the other side of the border was illegal. He couldn’t figure out why she had to carry salt when there was plenty of it in India.He was afraid that if Safia did, customs would break apart all of the Sikh woman’s belongings because Safia had told her that it was a token of affection for a Sikh woman whose home was in Lahore. He also said that by doing so, she was risking her and her family’s reputation.

2. How has Safia planned to transport the salt, and why has its plan changed at the last moment?

Safia had planned to carry the salt pouch hidden inside a fruit basket. She thought customs couldn’t figure it out. But when she arrived at customs, she felt uncomfortable wearing a gift of love. She believes it was insulting to the gift from the motherland of a Sikh lady that she was carrying. She told the customs official what was in the fruit basket. The Indian policeman from New Delhi supported this action and let the man enter the border with salt.

3. Describe the writer’s life in chapter 16, Class 12 Namak Hindi Aroh.

On February 15, 1917, Razia Sajjad Zahir was born in Ajmer, Rajasthan, India. She was a writer in Urdu who won numerous honours and medals, including the Soviet Land Nehru Award and the Urdu Academy Award, among others. She received a BA in-home studies and a MA in Urdu from Allahabad University after marriage. She served in the Soviet Information Center in 1965.

It has produced tales and novels and has established itself as an important figure in Urdu literature. She has also translated numerous books in several languages into Urdu. Its language is simple and replete with idiomatic expressions.

4. What is chapter 16 Namak of class 12 Hindi Aroh about?

Chapter 16 Classroom Namak 12 Hindi Aroh is the story of Safia and an elderly Sikh woman. Safia was captivated by the wife when they met for the first time since she looked like her deceased mother in many ways. When the Sikh woman asked about Safia, she discovered that her family was living in Lahore, Pakistan, and that she would see her brothers the next day. Upon hearing this, the lady became extremely enthusiastic and recounted her great memories of the city of Lahore, its food, and its vibrant environment, as she was also a Lahori. She discussed with Safia that while her life in India is beautiful, healthy, and happy,  she still misses Lahore and asks her if she can get some salt from her native land when she comes back.

5. How does Safia hide the salt according to chapter 16, Namak class 12 Hindi Aroh?

Since salt was not allowed to cross the border between India and Pakistan, Safia’s brothers violently objected when she told them she had to bring it back to India. Safia likewise believed that a bit of salt could not hurt anyone. She thinks that while the law is crucial, so are humans, other people’s feelings, and grace. Her brothers ultimately leave her and tell her she can do whatever she wants.

   She intends to stow the salt package under a fruit bowl and cross the border with it. However, she knows this betrayal is not a credit to the gift of love she has received as she approaches the platform and gets ready to cross the customs zone.

6. What do all things Safia say to customs control at the airport in chapter 16, Namak class 12 Hindi Aroh?

She explained to the customs officer that she was bringing salt to India as a tribute of love to a woman. The officer was from New Delhi and allowed the Sikh lady’s salt packet to pass through customs. He said her beautiful words, “Lahore is still her land, and Delhi is mine, and everything will be well eventually.”

She had to return to customs when she reached Amritsar, India. This officer came from Dhaka, Bangladesh, and he remembered his youth there and worked with Tagore and Nazrul, among others. Safia is left wondering whether borders define your country or whether it is defined by where your heart is after such customs experiences.

7. How do the authors describe persons rehabilitating after division in chapter 16 Namak of class 12 Hindi Aroh?

A famous collection of stories in Urdu is “Zard Gulab”, one of his best-known works (Yellow pink). She thought it was her strength, and writing kept her alive. On December 18, 1979, she died.

  She spoke about the emotional pain of those rehabilitated due to the India-Pakistan partition in Namak’s Class 12 story. She challenged many long-held beliefs about the country in which we should be living. She says that the division of a country will not separate someone’s feelings from the land where they grew up.